उत्तरप्रदेश के झांसी में एक दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना बबीना के ग्राम पृथ्वीपुर नयाखेड़ा की बताई जा रही है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरे की तलाश जारी है। घटना बुधवार की है। दरअसल पीड़ित युवक के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। तब जाकर गुरुवार को पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई।
पीड़ित युवक का नाम सुनील वाल्मीकि है। उसने शिकायत में यह बताया कि पड़ोस में रहने वाली महिला अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर उसपर जबरदस्ती काम करने का दबाव बना रही थी। मना करने पर परिवार के लोगों के साथ मिलकर महिला ने सुनील की पिटाई कर डाली। उन्होंने सुनील को हैंडपंप से बांधकर जमकर पीटा। बाद में किसी तरह वहां पहुंचकर पुलिस ने युवक को छुड़ाया।
घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर 3 में से दो आरोपी शकुंतला राजपूत और ऊधम राजपूत को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से बयान लिए जा रहे हैं। सीओ सदर अरुण कुमार ने बताया कि महिला पक्ष ने भी सुनील पर बुरी नीयत से घर में घुसने का आरोप लगाया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
READ ALSO: उत्तरप्रदेश: बंदूक की नोक पर कपड़ा कारोबारी से लूटपाट, गाड़ी समेत लूट लिए 14 लाख रुपए…