हरदोई:- यह घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के थाना टडियावा के मुगलीपुर गांव की है। इस गांव के रहने वाले मुकेश की माँ घर मे खाना बना रही थी। तभी वह घर के बाहर नल से पानी लेने चली गई। का समय मुकेश घर पर अकेला था। वह अपने कमरे में गया तो उसकी नज़र एक ज़हरीला कोबरा साँप पर पड़ी।
मुकेश को डर था कि कहीं ये सांप उसकी माँ को न काट ले इसलिए उसने कोबरा सांप को पकड़ने की कोशिश की। की अचानक कोबरा सांप ने उसे डस लिया। सांप के डसने के बाद भी उसने कोबरा को एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद किया और अपने साथ हॉस्पिटल ले गया।जब मुकेश अपने साथ कोबरा को हॉस्पिटल लेकर पहुँचा तो हॉस्पिटल में हंगामा हो गया।
मुकेश ने डॉक्टर को पूरी घटना बताई जिसके बाद उसको हॉस्पिटल में एडमिट कर उसका इलाज शुरू कर दिया गया। जब मुकेश से हॉस्पिटल में सांप लाने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि अगर उससे पूछा जाता कि किस साँप ने काटा है तो वह क्या बताता इसलिए वह उसको हॉस्पिटल ले गया दिखाने के लिए। इसकी सूचना डॉक्टरों ने वन विभाग की टीम को दी। जिसके बाद वह किंग कोबरा को अपने साथ ले गए। वहीं वन कर्मियों ने बताया कि यह काफी पुराना और जहरीला सांप है। इसे इसकी जगह पर छोड़ दिया जाएगा। Video Credit: Hindustan
यूपी: हरदोई जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया जब इमरजेंसी में एक युवक प्लास्टिक के डिब्बे में जहरीला सांप कोबरा लेकर पहुंच गया। युवक ने काटे जाने की आशंका पर उसे पकड़ा था। युवक के इलाज के दौरान पकड़ा गया कोबरा डिब्बे में उसके बगल में ही रखा रहा।#UttarPradesh #Viral pic.twitter.com/NYviwPzWhr
— Hindustan (@Live_Hindustan) October 28, 2021