उत्तरप्रदेश: दो हिस्सों में मिला युवक का शव, पुलिस बोली खुदकुशी है, बताया यह कारण….

0
Lucknow man dead body found in two parts police says suicide

मंगलवार को लखनऊ के गोसाईंगंज के सेमनापुर गांव के पास एक जंगल में युवक का दो हिस्सों में बटा शव मिला। 24 वर्षीय युवक एक हफ्ते से लापता चल रहा था। युवक का नीचा का शरीर पेड़ के पास पड़ा मिला। जबकि उसका सिर कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था। पुलिस को वहां पेड़ पर एक गमछा भी टंगा मिला। मृतक युवक के परिजनों के अनुसार यह एक हत्या है तो वहीं पुलिस इसे बिना किसी जांच के आत्महत्या कह रही है।

दरअसल सेमनापुर गांव का रहने वाला प्रमोद एक हफ्ते पहले लापता हो गया था। सतीश नाम का एक व्यक्ति मंगलवार को टहलने के लिए जंगल के पास से गया। वहां उसे दुर्गन्ध आई। जंगल में अंदर जाकर उसने प्रमोद का दो हिस्सों में पड़ा हुआ शव देखा। जिसके बाद उसने इसकी सूचना गांव जाकर प्रमोद के परिजनों को दी। मृतक के भाई ब्रिजेश ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की। बृजेश ने बताया कि उसका भाई नशे का आदी है। इसका फायदा उठाकर किसी ने पहले उसकी हत्या की और फिर गर्दन अलग कर दी।

वहीं पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या है। पुलिस के अनुसार कई दिनों तक पेड़ से लटके रहने के कारण शव सढ़ गया। शरीर भारी होने के कारण सिर धड़ से अलग हो गया। तो वहीं पोस्टमार्टम चिकित्सकों ने बताया कि फांसी पर लटका शव अपने आप दो हिस्सों में टूटकर गिर जाए ऐसा संभव नहीं है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

READ ALSO: गोरखपुर: 18 वर्षीय युवती को घर से किया अगवा, गैंगरेप कर बेहोशी की हालत में छोड़ हुए फरार…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here