कुछ समय से फिल्मी जगत में बहुत तहलका मचा हुआ है। इस समय फिल्मी जगत की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मुसीबते बढ़ती ही चली जा रही हैं। अब लखनऊ पुलिस ने आयोसिस वेलनेस सेंटर की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी के मामले में भी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी को नोटिस भेजा है। साथ ही अभिनेत्री के घर भी पुलिस पूछताछ करने पहुंची, लेकिन इस समय वह वहां मौजूद नहीं थी। अब पुलिस ने अभिनेत्री के मैनेजर को ही एक नोटिस थमा दिया।
जानकारी के मुताबिक आयोसिस वेलनेस सेंटर की फ्रेंचाइजी लेने वाली ज्योत्सना चौहान ने कुछ दिन पहले अभिनेत्री और उसकी मां, दोनों के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद मंगलवार के दिन BBD चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला मुंबई एक्ट्रेस से पूछताछ करने पहुंचे, लेकिन इस समय वह वहां नहीं थी। इस कारण पुलिस ने उनके मैनेजर को नोटिस दे दिया और तीन दिन में उनसे इस नोटिस का जवाब भी मांगा है। अब जल्द ही पुलिस उनके मैनेजर किरण बाबा से भी जल्द ही पूछताछ करेगी।इस समय किरण को भी नोटिस दे दिया गया है।
ज्योत्सना ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उन्होंने बिजनेस बढ़ाने के लालच में उन पर भरोसा कर लिया और उन्होंने लखनऊ के विभूतिखंड के रोहताश प्रेसिडेंशियल में अप्रैल 2019 में एक दुकान किराए पर ली और वही वेलनेस सेंटर की शुरुआत की। जब ज्योत्सना ने शिल्पा की कंपनी के साथ एग्रीमेंट करने की बात कही तो इस बात को सभी ने टालना शुरू कर दिया। साथ ही सेंटर के उद्घाटन में अभिनेत्री को बुलाने के लिए 11 लाख रुपये की मांग की। साथ ही 5 हजार के मार्केट वेल्यू प्रोडेक्स में 15 हजार वसूले गए। साथ ही कुछ समय पहले ही उनके कंपनी के कर्मचारियों ने सेंटर पर खुद ही कब्जा कर लिया। अब उन्होंने इस मामले में केस दर्ज करवाया है।
READ ALSO: सेना भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 अगस्त, जल्द करें आवेदन….