यूपी, महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित ई-चौपाल में उस समय असहज स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक यूजर ने स्क्रीन पर आपत्तिजनक वीडियो चला दी। इसी दौरान ई-चौपाल में शामिल अर्जुन नामक व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी भी कर दी।। इस प्रकरण में फरेंदा के खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा प्रसाद की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं और वहां की व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने पहल करते हुए सात जुलाई को ई-चौपाल का आयोजन किया था। जनसुनवाई में जिलाधिकारी के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी खंड शिक्षा अधिकारी भी मौजूद थे।
इसी बीच, जेसन जेआर. नामक अज्ञात व्यक्ति ने गूगल मीट में अपना स्क्रीन शेयर के आप्शन के लाक न होने का फायदा उठाकर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित कर दिया। इसके तुरंत बाद अर्जुन नामक व्यक्ति ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर बैठक की शालीनता भंग कर दी।जिससे कार्यक्रम मे मौजूद लोग भौचक्का रह गए।
अधिकांश लोगों ने तुरंत ई चौपाल से खुद को लेफ्ट कर लिया। घटना को गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी फरेन्दा सुदामा प्रसाद ने कोतवाली थाने में शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।