सिपाही के रोने के बाद अब SP साहब हुए खाने को लेकर फायर पानी वाली दाल कच्ची रोटी देखकर भड़के

0
Mainpuri SP Akmlesh Dixit inspected the police line mess
Mainpuri SP Akmlesh Dixit inspected the police line mess (Image Credit: Amarujala)

अभी हाल ही में एक फिरोजाबाद से वायरल वीडियो सामने आया था जिसमें एक पुलिसकर्मी हाथ में थाली लिए हुए थाने के बाहर रो रो कर अपना दर्द बयां कर रहा था जिसमें वह ड्यूटी पर मिल रहे खाने की गुणवत्ता को लेकर परेशान था वह हाथ में रोटियां लेकर मिल रहे खाने की क्वालिटी दिखा रहा था और परेशान होकर रो रहा था।

खाने को लेकर मिल रहे शिकायत के लिए अब एक ओर मामला सामने आया है बता दें कि इस बार किसी कॉन्स्टेबल ने नहीं बल्कि खुद एसपी ने खाने की क्वालिटी पर सवाल उठाया है बता दें कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के एसपी कमलेश दीक्षित ने वीडियो को संज्ञान में लेकर खुद मैस में जाकर खाने की क्वालिटी की जांच पड़ताल की

 जिसमें जब उन्होंने खाने को देखा तो वे भड़क गए बता दें कि इस वीडियो में वह दाल के भगाने में चमचा घुमाते हैं और दाल ढूंढने का प्रयास करते हैं वह दाल के भगाने में चम्मच घुमाते हुए जोर से चिल्लाते हैं कि “दाल में पानी है या पानी में दाल है” इसके तुरंत बाद जब उन्होंने रोटियों का हाल देखा तो वह और भड़क गए बता दे कि यह सारी रोटियां जली हुई और आधी कच्ची पक्की हुई थी।

हद पार तो तब हुई जब उन्होंने मैस के किचन में गंदगी देखी तब उन्होंने मैस में कार्य करने वाले सभी लोगों को जमकर फटकार लगाई मैस में कार्य करने वाले लोगों ने जब उनसे माफी मांगी तो एसपी ने चिल्लाकर कहा “क्या तुम फिरोजाबाद की घटना को दोहराना चाहते हो क्या ? मैनपुरी में भी यही हाल करना चाहते हो? अगर अब भी ऐसा करना चाहते हो तो तुम्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा”

साथ ही एसपी ने सिपाहियों को भी फटकार लगाई कि” आप लोग बताने में इतना शर्म क्यों करते हैं क्या दिक्कत आ रही है।”

बता दें कि इसी मामले में फिरोजाबाद से भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें कांस्टेबल मनोज कुमार हाथ में थाली लेकर सड़क पर हंगामा करते हुए नज़र आते हैं जिसमें वह जली हुई रोटी और दाल दिखाकर खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हैं किंतु विभाग द्वारा उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताकर उनकी बात को दबा दिया जाता है विभाग द्वारा स्पष्ट किया जाता है कि उनका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है जिस कारण वह बेतुका बयान दे रहे हैं लेकिन अब मैनपुरी के इस वीडियो के बाद मनोज कुमार द्वारा लगाए गए खाने की गुणवत्ता पर आरोप सही साबित होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here