आज की खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आ रही है।यहां एक व्यक्ति ने खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर विधानसभा के बाहर आत्महत्या करने का प्रयास किया।इसी दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा उस व्यक्ति का बचाव कर लिया गया लेकिन धक्का-मुक्की के दौरान युवक की स्कूटी में आग लग गई।
आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का नाम जितेंद्र पाठक है।उसने विधानसभा के बाहर खुदकुशी करने की कोशिश की।समय रहते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा उसे बचा लिया गया।लेकिन इस बीच कुछ धक्का-मुक्की जिसमें युवक की स्कूटी आग की चपेट में आ गई।
इस घटना के बाद व्यक्ति को लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली ले जाकर उससे पूछताछ की गई।वहीं पुलिस की जांच पड़ताल के मुताबिक व्यक्ति लखनऊ सुशांत गोल्फ सिटी निवासी है।हजरतगंज के एसएचओ रामबाबू शुक्ला द्वारा इस मामले में बताया गया कि कोर्ट ने उसकी बेटी को ऐसा आदेश दिया जिससे वह खुश नही था ,इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।
जानकारी के अनुसार,व्यक्ति की बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ था जिसके बाद यह मामला न्यायालय गया।वहां कोर्ट द्वारा लड़की को मां बाप को सुपुर्द न करने की बजाय उसे अनाथालय में रहने के लिए आदेश दिया गया।इसी फैसले से वह व्यक्ति खुश नही था जिस वजह से उसने आज लखनऊ के विधानसभा के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की।
वहीं बताया जा रहा है कि इस मामले में पीड़िता अपने माता पिता के साथ नहीं रहना चाहती।वहीं समय रहते पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को बचा लिया।और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी समय रहते बुलाया गया,उसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।