दूसरे के खेत में बनाने लगा मजार, कहा सपने में आकर पीर बाबा ने दिया था आदेश…..

0
Man builds pir baba tomb in another person field police arrested the man

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक जमीन पर एक युवक ने अवैध तरीके से मजार बना रखी थी। इसके बाद पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना मुरादाबाद के ऊधो गाँव की है। दरअसल एक मुस्लिम व्यक्ति गाँव के ही एक निवासी के खेत में मजार का निर्माण कर रहा था। जिस व्यक्ति के खेत में मजार का निर्माण हो रहा था वह एक हिन्दू है और उसका नाम सुंदरलाल है।

लाइसेंसी पिस्टल से सेवानिवृत्त सैनिक ने मारी खुद को गोली…

जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली उन्होंने मजार बनाने वाले मुस्लिम शक्श को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने कहा कि पिछली रात पीर बाबा उसके सपने में आये थे। उन्होंने युवक को सुंदरलाल के खेत में मजार बनाने का आदेश दिया था। आपको बता दें, ऐसे मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं।धर्म और आस्था के नाम पर लोगों से उनकी जमीन छीनी जाती है। हालांकि अब यूपी में योगी सरकार ने सड़क किनारे बने सभी धार्मिक ढांचों को हटाने का हुक्म (order) दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here