अगर पुलिस आपसे रिश्वत मांगे तो इस हेल्पलाइन नंबर पर करे फोन..ये रहा नंबर..

0
Meerut's SSP Prabhakar Chaudhary issued a helpline number for the people to give a complaint,when any policeman demands bribe from them

आज के समय में आईपीएस प्रभाकर चौधरी बहुत चर्चे में बने हुए है। 15 जून को ही उन्होंने मेरठ के एसएसपी का चार्ज लिया । अब उन्होंने मेरठ में एक अच्छी पहल की है। उन्होंने भ्रष्टाचार को रोकने की ठानी है।इसको रोकने की शुरुवात उन्होंने अपने ही पुलिस चौकी से शुरू की।बढ़ते भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उन्होंने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।यदि कोई भी पुलिस वाला किसी भी व्यक्ति से रिश्वत की मांग करता है तो व्यक्ति बताए गए नंबर पर कॉल कर आरोपी पुलिस वाले की शिकायत कर सकता है।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि पुलिस वालों कोई एक भी रुपया देने की जरूरत बिलकुल नहीं है।साथ ही जिस व्यक्ति ने शिकायत की होगी,इस व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।साथ ही उसके द्वारा दी गई शिकायत पर आरोपी पुलिस वाले के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी। साथ ही एसएसपी के द्वारा बताया गया कि जैसे ही उन्होंने वहां का चार्ज लिया तो उन्हें कई पुलिसकर्मियों की शिकायते मिली ।जिसके बाद उन्होंने इन शिकायतों की ओर ध्यान देते हुए यह हेल्पलाइन शुरू की।उन्होंने बताया कि वे पुलिस वालों के माथे पर भ्रष्टाचार का दाग बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। ALSO READ THIS:मनदीप ने कहा था मां अब हम बड़ा घर बनाएंगे, सपना पूरा होने से पहले हुए शहीद..

प्रतिमाह सरकार के द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को वेतन मिलता है।उन्होंने रिश्वत नहीं मांगनी चाहिए, यदि फिर भी वह ऐसा करते है तो उन पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनता की मदद के लिए 8077974308 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।इस बाद से सभी पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई है। उन्होंने पोस्टर बनवाकर उसमे लिखवाया है कि सूचना रिपोर्ट पंजीकरण,शस्त्र लाइसेंस,पासपोर्ट सत्यापन,चरित्र प्रमाण पत्र और विवेचना के मामलों में यदि कोई भी पुलिसकर्मी रिश्वत मांगता है तो उसे बताए गए नंबर पर शिकायत दर्ज करवानी होगी। शिकायत दर्ज करवाने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा ।यह पोस्टर गुरुवार को ही सभी थानों और चौकियों के बाहर लगा दिए गए है।

एसएसपी की बात करे तो प्रभाकर चौधरी 2010 बैच के IPS अफसर हैं।वे उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के निवासी है,लेकिन उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी की और फिर एलएलबी की पढ़ाई भी पूरी की। उन्होंने आईपीएस अधिकारी के पद और तैनात होकर कानपुर,बुलंदशहर में काम किया है।इसके पहले उन्हें वाराणसी और मुरादाबाद में भी एसएसपी की जिम्मेदारी दी जा चुकी है। और अब वे मेरठ में एसएसपी के पद पर तैनात है। वे हमेशा ही अपने खास अंदाज को लेकर चर्चा में बने ही रहते हैं। ALSO READ THIS:सेना के पूर्व जवान सौरव पर आरोप पत्र दाखिल, देश की सुरक्षा की जानकारी ISI को कराई थी मुहैया..

इससे पहले भी एक बार वह चर्चा का पत्र बने जिस समय वह उस समय भी वह काफी चर्चा में आए थे जिस समय वह रोडवेज ने सवार होकर पीठ पर विद्यार्थी की तरह बैग टांग कर कानपुर में एसपी का चार्ज संभालने पहुंचे। उन्होंने एक कार्यक्रम में यह भी बताया था कि उनका सपना केमिस्ट्री का लेक्चरर बनना था, लेकिन उनकी किस्मत ने उन्हें आईपीएस बना दिया। प्रभाकर चौधरी को जब 15 जून को मेरठ का एसएसपी बनाया गया,तो वे दो तीन दिन छुट्टी में रहे।इस समय में उन्होंने गुपचुप तरह से पूरे शहर की हालत का जायजा लिया।इस बात की भनक जब कुछ पुलिसकर्मियों को लगी तो वह पूरी तरह सतर्क हो गए और इसे सब को लेकर वहां हड़कंप भी मचा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here