लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में खुद को पुलिसकर्मी बताकर दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग के गहने बड़े ही शातिर तरीके से चुरा लिए। इसके बाद बुजुर्ग के बेटे ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज की। इलाके में आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालकर पुलिस बदमाशों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। एसीपी चौक इन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।
मामला बालागंज के महेशपुरी कॉलोनी का है। दरअसल यहां राज नारायण मिश्र नाम के एक बुजुर्ग ने अपने घर के अगले हिस्से में राशन की दुकान खोल रखी है। दोपहर के समय वह खाना खाने के लिए गया। इस दौरान उसने अपनी 60 वर्षीय पत्नी समुद्री देवी को दूकान में बैठा दिया। तभी वहां बाइक सवार दो युवक आए।
युवकों ने समुद्री देवी से कहा कि वे पुलिसकर्मी है। पास में एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या हुई है। आप यहां गहने पहनकर मत बैठो। बुजुर्ग महिला ने घबराते हुए अपनी सोने की चैन और टॉप्स उतार दिए। बदमाशों ने हस्ताक्षर करने के बहाने बुजुर्ग से चैन लिया। इसके बाद बदमाशों ने महिला को बातों में फंसाया और इस दौरान सोने की चैन की जगह कागज में कंकड़ रखकर महिला को पकड़ा दिया। महिला ने घर जाकर जब कागज खोला तो उसमें चैन और टॉप्स की जगह कंकड़ रखे हुए थे। महिला के बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है।
READ ALSO: शर्मनाक: 33 लोगों ने बारी बारी से की नाबालिग के साथ दरिंदगी, 26 आरोपी गिरफ्तार…