नोएडा के मोनू ने जीता सभी का दिल, कांवड़ के रूप में फौजी के स्टेच्यू को रख पैदल ही के जाएगा गांव, देखिए

0
Monu of Noida won everyone's heart, keeping the statue of the soldier in the form of a kanwar, he will go to the village on foot, see
Image: नोएडा के मोनू ने जीता सभी का दिल, कांवड़ के रूप में फौजी के स्टेच्यू को रख पैदल ही के जाएगा गांव (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

इस बार की कावड़ यात्रा में न केवल आस्था देखने को मिली है बल्कि में लोगों में देश प्रेम की भावना भी देखी है बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के मोनू ने अपने सिर पर फौजी का स्टेचू को कांवड के रूप में रखकर हरिद्वार से अपने गांव ले कर आस्था के साथ साथ देश के लिए प्रेम भी दिखाया

बताया जा रहा है कि पूर्ण मामला इस प्रकार है कि ग्रेटर नोएडा के एक 26 वर्षीय युवा जिनका नाम मोनू बताया जा रहा है पुलवामा हमले के बाद काफी नाखुश थे उस घटना ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया था जिसके बाद उन्होंने अकाउंट में फौजियों के प्रति अपने प्रेम दिखाने का प्रण लिया था इसी के बाद उन्होंने आने वाले का मन में न केवल आस्था के प्रति बल्कि में देश के प्रति भी अपना प्रेम दिखाया

26 वर्षीय मोनू ग्रेटर नोएडा के गांव छप रोला का रहने वाला है जो कि इस बार की कावड़ यात्रा में एक फौजी का स्टेचू लिए हुए हर की पैड़ी आए थे बता दें कि वहां पे गंगा में स्नान करने के बाद फौजी के स्टेचू में गंगाजल भरकर अपने सिर पर स्टेचू रखे हुए अपने घर की ओर निकल गए सारा देश उनकी सराहना कर रहा है

 लोग उनके जज्बे को देखकर हैरान है मोनू ने बताया कि वह कावड़ यात्रा में आस्था तथा देश प्रेम को एक साथ व्यवस्थित करना चाहते थे साथ ही मोनू देशभक्ति के नारे भी लगा रहे थे जिससे अन्य कांवड़ियों को भी उन्हें देखकर जोश मिला बता दें कि अभी वे हरिद्वार से गंगाजल लिए हुए अपने गंतव्य की ओर निकले हुए है

मोनू चाहते हैं कि उन्हें देखकर लोगों के मन में देश के लिए तथा देश की रक्षा करने वाले फौजियों के लिए सम्मान बढे बता दे कि उनके इस जज्बे में उनके मित्र यश रितिक और पुष्कर भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here