यहां हुई अनोखी शादी, स्टेज पर चढ़कर मां ने दूल्हे की चप्पलों से कर दी पिटाई, जानिए आखिर क्यों….

0
mother beat up the groom with slippers on the stage in Lucknow

शादियों में कुछ ना कुछ तो लगा ही रहता है लेकिन आजकल एक अनोखी शादी की चर्चा पूरे सोशल मीडिया में हो रही है। यह शादी लखनऊ के हमीरपुर जिले की है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ में शिवानी पैलेस के सामने उमेशचंद्र नामक व्यक्ति ने अपनी पड़ोसी अंकिता गौतम से अंतर्जातीय कोर्ट मैरिज की। इस शादी को मानने से उमेश के परिवार ने मना कर दिया। लेकिन दुल्हन के घरवालों को इस रिश्ते से कोई दिक्कत न थी, वे केवल अपनी बेटी का विवाह बड़ी धूम धाम से करना चाहते थे।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने हमीरपुर के ही एक गेस्ट हाउस में दोनो का विवाह करने का फैसला लिया और तीन जुलाई का दिन भी तय कर लिया गया। शादी के कार्ड रिश्तेदारों, पड़ोसियों और अन्य लोगो को बांटे गए। केवल दूल्हे के परिवार वालों को कार्ड नहीं दिया गया क्योंकि उन्हें इस शादी से एतराज था। इस वजह से शादी में हड़कंप मच गया। शादी की रस्में शुरू होने को ही थी। वर वधु की जयमाला का कार्यक्रम शुरू होने को ही था कि अचानक दूल्हे की माता अपने मुंह में कपड़ा लपेट कर स्टेज में चढ़ गई, वहां मौजूद लोगों को हटाकर दूल्हे के ऊपर चप्पलों की बारिश कर दी।

जैसे तैसे दूल्हे ने खुद को दुल्हन की आड़ में बचाया और अन्य लोगों द्वारा दूल्हे की मां को वहां से निकाला गया। लेकिन जाते जाते भी दूल्हे को मां गाली गलोच करते हुए गई। इसी कारण जल्दी जल्दी सारी रस्में की गई। और शादी सम्पन्न हुई। दूल्हा दुल्हन के साथ कस्बे के बाहर रहने को आया। और इस समय दोनो वहीं रहते है। लेकिन यह घटना चर्चा में बनी रही।

READ ALSO: World बैंक की रिपोर्ट में खुलासा, आज भी भारत में लड़की पक्ष 7 गुना अधिक उपहार देते हैं, पढ़िए पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here