उत्तरप्रदेश: पहले 1 साल की बेटी को लगाई फांसी, फिर खुद भी फांसी के फंदे पर लटकी मां

0
Mother commits suicide with one year old daughter in Mahoba, Uttar Pradesh
Image: Mother commits suicide with one year old daughter in Mahoba, Uttar Pradesh (Source: Social Media)

आज भले ही ही हम काफी क्षेत्रो में आगे पहुंच गए हों किंतु हमारे देश के कुछ लोगो की सोच आज भी पिछड़ी हुई ही है।ऐसी ही एक मानवता को झकझोर देने वाली खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के महोबा से जहा दो जुड़वा बच्चियों की मां रीता राजपूत ने अपनी एक बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि 3 साल पहले रीता राजपूत पुत्री मनीराम राजपूत की शादी महुआ बांध के रहने वाले महेंद्र राजपूत से हुई थी।शादी के बाद उसे उसके पति और ससुराल पक्ष द्वारा खूब प्रताड़ित किया गया बताया जा रहा है कि रीता का पति शराब का नशे में आकर उसके साथ मार पीट करता था और साथ में ससुराल वाले भी उसे ताने सुनाया करते थे ।

फिर एक साल बाद रीता ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया जिनका नाम आशी और राशि था रीता ने बच्चियों को जन्म देने के बाद सोचा की अब सब कुछ ठीक हो जाएगा किंतु जुड़वा बच्चियों के पैदा होने पर ही उसकी मुश्किलें और भी बढ़ गईं।

इसके बाद रीता पर और भी ज्यादा मारपीट हुई और साथ में ससुराल वाले ताने भी कसते रहते रीता की नंनद भी अक्सर उसे ताना सुनाती रहती थी फिर रीता की सहनशक्ति की हद पार हो गई 

उसे मजबूरन फांसी जैसा भयावह कदम उठाना पड़ा बता दे की जुड़वा बच्ची में से राशि अपने दादा दादी के साथ रिश्तेदारों के यहां गई थी जिसके बाद मौका पाते ही रीता ने अपनी बच्ची आशी के साथ पंखे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।बता दे कि पहले उसने अपनी बच्ची आशी को पंखे से लटका दिया और उसके बाद दूसरे पंखे पर जाकर खुद भी आत्महत्या कर ली ।

यह हादसा जब गांव वालो को पता चला तो सब दंग रह गए परिवार वाले भी इस घटना के बाद शोक रह गए।मामला अजनगर थाना क्षेत्र का है जिसमे पुलिस के सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत गांव पहुंची और जिला मजिस्ट्रेट के सामने शवो को उतारकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

रीता के मायके पक्ष ने इस सम्पूर्ण घटना का जिम्मेदार उसके ससुराल वालों को ठहराया और प्रताड़ना और दो बच्ची के जन्म होने का कारण भी बताया।बता दे कि पुलिस अधीक्षक आर के गौतम ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल गहराई से कर रही है जिसके बाद ही कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here