आजकल लोग जिंदगी से परेशान आत्महत्या जैसे कदम उठा देते हैं ऐसे ही एक खबर आ रही है गाजियाबाद के कविनगर से जहां बताया जा रहा है की एक महिला ने 5वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है की मृतक का नाम शोबना सिंगल था जो कि अरुण सिंगल की पत्नी थी बताया जा रहा है अरुण फैक्ट्री में काम करते थे।
बता दें अरुण कवि नगर के गुलमोहर टावर के पास में रहते हैं अरुण के दो बच्चे भी हैं जिसमे बड़ा बेटा विशेष एक निजी कंपनी में काम करता है तो वहीं दूसरा बेटा नैतिक है ।बताया जा रहा है कि सोभना सिंगल डिप्रेशन से पीड़ित थी वे काफी समय से दवाइयों के सहारे अपना डिप्रेशन का इलाज कर रही थी ।
एक दिन जब अरुण सिंगल कंपनी गए और उनका बड़ा बेटा भी काम पर चला गया और छोटा बेटा नैतिक सो रहा था तो तभी मौका देख कर सोभाना सिंगल छत पर जाकर 5 मंजिल की बिल्डिंग से नीचे कूद गई जिसके बाद आस पास के पड़ोसियों द्वारा उसे हॉस्पिटल भी ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
बता दें कि डिप्रेशन से परेशान शोभना सिंगल को डायरी लिखने का शोक था वे अकसर डायरी लिखती रहती थीं उनके डायरी में परिवार को खुश न रखने की बात कही गई थी जिसके चलते उन्होने आत्महत्या जैसा कदम उठा दिया।