अस्पताल से दवा कराकर लौट रहे मां बेटे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल….

0
Mother son returning to lucknow after getting medicine died in a car accident

लखनऊ के कप्तानगंज में हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना में मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शनिवार देर रात को हुआ जब एक गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। घटना में कार सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

दरअसल कुशीनगर जिले के निवासी राणा प्रताप चौहान बीमार चल रहे थे। उनका पीजीआई लखनऊ में इलाज चल रहा था। वह अपनी गाड़ी में पत्नी और दोनो बेटों के साथ दवाई कराने पीजीआई गए थे। वापस लौटते समय ग्राम गौतम के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई।

हादसे में राणा प्रताप की 49 वर्षीय पत्नी सुभावती देवी और 18 वर्षीय बेटे नितिन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राणा प्रताप और उनका 23 वर्षीय बड़ा बेटा रंजीत प्रसाद गंभीर रूप से घायल है। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। जबकि मृतक सुभावटी देवी और नितिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

READ ALSO: आई लव यू मम्मी पापा लिखकर पूर्व सैनिक के इकलौते बेटे ने कर ली आत्महत्या….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here