
कुछ घटनाएं दिल को दहला देने वाली होती है। ऐसी ही खबर मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां के घोसीपुरा गांव में एक मां का अलग ही रूप सामने आया है। मां ने अपने ही दो मासूम बच्चों की धारदार हथियार से गर्दन रेत कर मारने की कोशिश की, जिनमे से एक बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दूसरे की हालत इस समय गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी मां का पति पीतल फर्म में ठेकेदारी का काम करता है। उसे समय पर अपनी सैलरी नही मिल रही थी, जिस वजह से दोनो पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। घर में पति पत्नी के अलावा उनके 4 और 5 साल के दो बेटे भी है जिनका नाम नक्श और दक्ष है।विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पत्नी ने शनिवार को अपने दोनो बच्चो की गर्दन रेत डाली। घटना के दौरान जब बच्चे चिलाने लगे तो आस पास के ग्रामीण वहां आ पहुंचे और उन्होंने महिला को भागने का मौका तक न दिया।जल्दी ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बच्चो को जल्दी ही वहां के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। दुर्भाग्यवश एक बच्चे की मृत्यु हो गई वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद के द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही महिला को हिरासत में भी ले लिया गया है।वहीं एक बचके इलाज चल रहा है हालांकि उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। वहीं एक बच्चे के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
READ ALSO: दुखद: उत्तराखण्ड का एक और लाल असम में शहीद, परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल …