महज 6 इंच की जमीन के लिए भांजे ने फावड़े से काट दी मामा की गर्दन, जानिए क्या था मामला…

0
nephew cut the maternal uncle's neck with a shovel for just 6 inches of land in Gorakhpur

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। यहां जिले के संत कबीर नगर में एक शक्श ने केवल 6 इंच जमीन के लिए अपने मामा की गर्दन काट डाली। सोमवार सुबह 8 बजे यह घटना हुई जिसके बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर उन्होंने आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल महुली थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत लखनोहर में दो भाई रहते थे। एक का नाम मंगरू यादव और दूसरे का नाम सीताराम यादव है। सीताराम का बहुत पहले ही निधन है गया था। दोनों भाइयों के पास गांव में 100-100 वर्ग फीट जमीन थी। मंगरू यादव का कोई बेटा ना होने के कारण उसने अपने हिस्से की सारी जमीन अपने दामाद रामभवन यादव के नाम कर दी थी।

अपने हिस्से की जमीन पर नींव खोदने रामभवन का 28 वर्षीय बेटा बृजलाल गांव आया हुआ था। सोमवार सुबह जब वह अपने हिस्से की जमीन पर नींव खोद रहा था तब 50 वर्षीय नंदू यादव (स्वर्गीय सीताराम का बेटा) वहां पहुंच गया। रिश्ते में नंदू और बृजलाल मामा भांजे हुए। फिर नंदू ने अपने भांजे बृजलाल को कहा कि रामभवन के हिस्से में उसकी 6 इंच जमीन जा रही है।

नंदू ने कहा कि पहले जमीन का नांप किया जाएगा इसके बाद ही नींव का काम शुरू होगा। मामा नंदू की यह बात बृजलाल को पसंद नहीं आयी और उसने फावड़े से मामा की गर्दन पर जोरदार हमला कर डाला। गर्दन कटने से नंदू की मौके पर ही मौत हो गई। मामा की हत्या हो जाने के बाद बृजलाल वहां से भाग गया। नंदू के शव को जब आसपास के लोगों ने देखा तो उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में बृजलाल दोषी पाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

READ ALSO: शादी का झांसा देकर अब तक 12 महिलाओं के साथ कर चुका है दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here