गाज़ियाबाद:- आम जनता के लिए खुशखबरी। अब लोगो को आधार बनवाने के लिए लम्बी लम्बी लाइन लगाने की जरूरत नही है। और न ही बार बार दिल्ली स्थिति यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया – यूआईडीएआई के कर्यालय के चक्कर लगाने पडेंगे। केंद्र सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर शाम के साढ़े पाँच बजे तक खुलता है। ये यूआइडीएआइ का पहला आधार सेवा केंद्र है।
इससे पहले गाज़ियाबाद के थापर प्लाजा, पंचवटी कॉलोनी, भाटिया मोड़ जिले का पहला आधार केंद्र है। वही आधार सेवा एक दिन में 1000 लोगो के आधार कार्ड संबंधी काम करने की क्षमता है। इस केंद्र में रोज़ 500 लोगो के आधार कार्ड बन रहे है। लोगो को आधार बनवाने के लिए अब लाइन लगाने की जरूरत नही होगी।
अगर आप घर बैठे अप्पोइंटेंट लेकर जाना चाहते है तो ask1.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाकर अप्पोइंटेंट ले सकते है। अब केंद्र में नवजात बच्चो का भी आधार बनवाया जा सकता है। अब आधार बनाना बिल्कुल फ्री है। आपको बता दे कि आधार अपडेट या प्रिंट आउट निकलवाने के लिए 30 रुपये से लेकर 100 रुपये है।
पोस्ट आफिस और बैंको की लाइन से मिला छुटकारा
पहले लोग अपना आधार को अपडेट करवाने के लिए बैंक और पोस्ट आफिस जाते थे। लेकिन अब इन दोनों जगह जनता की लाइन कम हो गई है। वही अब आधार सेवा खुलने के बाद लोगो को लम्बी लाइन में खड़े होकर इंतज़ार नही करना पड़ेगा।