CM योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का Official ट्विटर अकाउंट हुआ हैक…

0
Official Twitter account of CM Yogi Adityanath's office hacked
Image: Official Twitter account of CM Yogi Adityanath's office hacked (Source: Social Media)

आज की खबर यूपी से आ रही है यहां शुक्रवार की देर रात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल हैक हो गया।हैंडल हैक होने के बाद उसकी डीपी भी बदली गई और एक के बाद एक ट्वीट आने शुरू हुए जिसमे सैकड़ों यूजर्स को भी टैग किया गया।

हैकर्स ने डीपी के साथ साथ अकाउंट का बायो भी बदल दिया।हैकर्स ने बायो में सीएम योगी के दफ्तर की जगह पर @Yugalabs @BoredApeYC लिखा। वह साथ ही एक ट्वीट को उन्होंने सबसे ऊपर (पिन टू पिन) है।इसके अलावा पोस्ट भी किए गए है।

जानकारी के अनुसार,अभी हैक हुआ अकाउंट आंशिक तौर पर बहाल किया गया है।वहीं हैकर्स की जांच की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here