सवारियों से किराया मांगना ई-रिक्शा चालक को पड़ गया भारी, चाकू से हमला कर फरार हुए दो बदमाश, हालत गंभीर…

0
On asking fair two criminals attacked e rikshawala by knife in bahraich

उत्तरप्रदेश के बहराइच के नानपारा कस्बे से एक ई रिक्शा चालक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। दरअसल गुरुवार रात टोल प्लाजा के पास पहुंचकर जब ई रिक्शा चालक ने सवारियों से किराया मांगा गुस्से में दोनों सवारियों ने उसपर चाकू से हमला कर डाला। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। घायल चालक को तुरंत नानपारा सीएचसी पहुंचाया गया। वहां इलाज के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया और फिर वहां से चालक को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया।

घायल रिक्शा चालक की पहचान 25 वर्षीय आकाश वाल्मीकि के रूप में हुई है। वह ई रिक्शा चलाकर ही अपना परिवार चलाते हैं। गुरुवार रात लगभग 9:30 बजे टोल प्लाजा के निकट स्कूल जाने की बात कहकर दो युवक आकाश के रिक्शे में बैठ गए। वहां पहुंचकर जब आकाश ने युवकों से किराया मांगा तो उन्होंने चाकू से उसपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गए। इस हमले में आकाश गंभीर रूप घायल हो गया।

आकाश की चीख पुकार सुनने के बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिक्शा चालक को सीएचसी नानपारा पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हालांकि मेडिकल कॉलेज से भी आकाश को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। आकाश की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

READ ALSO: हेलमेट न पहनने पर ओडिशा पुलिस ने पूर्व सैनिक को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुई वायरल, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here