गाजियाबाद से दिल्ली आने जाने वाले लोगों को मिलेगी राहत, 26 दिसंबर से शुरू होगी इलेक्ट्रिक बसे

0
People coming to Delhi from Ghaziabad will get relief, electric buses will start from December 26

गाज़ियाबाद:- अब दिल्ली जाने वाले लोगो के लिए खुशखबरी। 26 दिसंबर से छह रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों को संचालन शुरू होने जा रहा है। इनमे से चार रूट दिल्ली के बॉर्डर से जुड़े हुए है। दिल्ली जाने वाले इन बसों से बॉर्डर पहुँच सकते है। और वहां से कहीं आ सकते है। बताया जा रहा है अक्टूबर के पहले हफ़्तों में बसों का संचालन शुरू होना था लेकिन इलेक्ट्रिक बस न मिलने की वजह से अब तक संचालन शुरू नहीं हो पाया है।

सूचना के अनुसार गाजियाबाद शहर में 50 इलेक्ट्रिक बसे चलाने की प्लानिंग थी। इलेक्ट्रिक बसों का संचालन का जिम्‍मा परिवहन विभाग को दिया गया है। परिवहन विभाग ने बसों के संचलान की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए शहर में छह रूट चिन्हित किए हैं। रूट ऐसे बनाए गए हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों को फायदा हो, लोग इन बसों को इस्‍तेमाल कर सकें।

सरकार ने चार रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया। इन रूटों पर 20 बसें चलाई जाएंगी। इलेक्ट्रिक बस डिपो के लिए अकबरपुर-बहरामपुर में नगर निगम ने करीब 25 हजार वर्ग मीटर जमीन फ्री दी थी। इसके बाद जल निगम की सीएंडडीएस इकाई ने डिपो को बनाकर तैयार कर लिया। रोडवेज के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एके सिंह ने बताया कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

बस संचालन कमेटी के सीईओ रोडवेज के आरएम को बनाया गया है, जबकि बस ऑपरेशन के नोडल अधिकारी सरकार की ओर से मंडलायुक्त होंगे। इसके लिए सिटी पब्लिक ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लि. का गठन किया गया है। इसके नोडल अधिकारी नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव होंगे। इस में सदस्य के तौर पर डीएम, नगर आयुक्त, आरएम रोडवेज, तथा आरटीओ और एसएसपी होंगे।

आनंद विहार से मुरादनगर, दूरी 33 किमी।

आनंद विहार से एएलटी सेंटर गाजियाबाद, दूरी20 किमी।

दिलशाद गार्डन से गोविंदपुरम, दूरी 20 किमी।

दिलशाद गार्डन से लालकुआं, दूरी 25किमी।

गोविंदपुरम पुलिस लाइन से नोएडा सिटी सेंटर, दूरी 25 किमी।

लोनी टीला मोड़ भोपुरा से नया अड्डा गाजियाबाद दूरी 16 किमी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here