उत्तरप्रदेश: कचरा गाड़ी में मिली PM मोदी और CM योगी की तस्वीरें, वीडियो वायरल होने के बाद सफाईकर्मी बर्खास्त

0
Photos of PM Modi and CM Yogi found in a garbage cart in Mathura, scavengers sacked after video went viral
(फोटो साभार: Piyush Rai | Twitter)

यूपी में प्रधान मंत्री और सीएम योगी की तस्वीर कूड़े में ले जाने का वीडियो वायरल हुआ हैं। मामला यूपी के मथुरा के वृंदावन से है जहां पर बॉबी नाम पर सफाई कर्मचारी ने प्रधानमंत्री और सीएम योगी की तस्वीर कूड़े में डाल दी जिसके बाद से इस का वायरल वीडियो पूरे प्रदेश भर में फैल गया बताया जा रहा है कि

यह वीडियो सुभाष इंटर कॉलेज के पास अलवर से आए एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी रोक कर बनाई थी जिसके बाद वीडियो के बारे होने से अफसरों ने तुरंत उस संविदा कर्मी का पता लगाया फिर उसको उसकी नौकरी से निकाल दिया गया|

बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने इसके बाद कूड़े से फोटो निकाल कर साफ की यह संपूर्ण मामला नगर निगम तक पहुंचा जिसके बाद नगर निगम आयुक्त सत्येंद तिवारी ने कहा की “कूड़े में आई फोटो की जांच पड़ताल की जा रही है सफाई कर्मी को भी इस अपमानजनक कार्य के लिए नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया हैं जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती तब तक ये स्पष्ट नहीं होगा की फोटो कूड़े में आई कहां से ? “

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here