आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेज को लांच करेंगे और इसके अलावा स्वस्थ भारत योजना की शुरुवात करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी जी सुबह सवा दस बजे सिद्धार्थनगर पहुँचकर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वाराणसी के लिए रवाना होंगे। वह वाराणसी में मेहंदीगंज में जनसभा में स्वस्थ भारत योजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये देश भर में स्वास्थ्य ढांचा मजबूत करने वाली एक देशव्यापी व सबसे बड़ी योजना है। इस कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री वाराणसी में गौदोलिया से दशाश्वमेध घाट की गुलाबी पत्थरो से बने गलियारे का शुभारंभ भी करेंगे। वहाँ की सड़कों को दोनो तरफ से फूलों से सजाया गया है।