मंगलवार देर शाम को कविनगर कोतवाली के गोविंदपुरम चौकी प्रभारी नरपाल सिंह ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि गाज़ियाबाद में पब्लिक प्लेस, प्रीतम फार्म हाउस के पास पुलिसकर्मी विजय कुमार और भुपेन्द्र सिंह ने युवको को शराब पीने से मना किया तो आरोपियों ने पुलिस के साथ लड़ाई की।
बताया जा रहा है कि उनमें से एक आरोपी ने फोन कर के अपने बाकी के साथियों को भी वहां पर बुला लिया था। आरोपियों ने लड़ाई के दौरान पुलिसकर्मियों की मारपीट की और उनकी वर्दी भी फाड़ दी। फिर घटना पर मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने उनमें से एक आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ करने के बाद पता चला कि आरोपी का नाम हरीश बालियान उर्फ आशु है और वह गोविंदपुरम का रहने वाला है।