UP Police SI Recruitment 2021: लखनऊ: सरकारी नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है जहां, उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में भर्ती आई है। आपको बता दें की, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 9,534 पदों पर भर्ती की जायेगी। जो की 1 अप्रैल से शुरु हो गई है। उम्मीदवार uppbpb.gov.in के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। और आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है। इस से पहले सभी उमीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन करा दें।
आपको जानकारी दे दें की, पुलिस विभाग में सिविल पुलिस के लिए 9027 पद, और वहीं प्लाटून कमांडर के लिए 484 पद और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए 23 पद खाली है। जो भी युवा इस भर्ती में आवेदन करेगा उसकी उम्र 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। और वहीं आयु सीमा में एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग वाले कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को आयु 1 जुलाई 1993 से पहले और 1 जुलाई 2000 से बाद की नही होनी चाहिए। इसलिए ध्यान रहे की आपको आयु सीमा भी जो सीमा निश्चित की है उसमे के अंदर आए। इस भर्ती की, अधिक जानकारी के लिए आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ uppbpb.gov.in की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।
परीक्षा के बारे में भी हम आपको बता देते हैं। यूपी पुलिस में उप निरीक्षक के पद होने वाली बहाली के लिए 400 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जिसमे ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। और ये परीक्षा में सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान, मानसिक बुद्धिलब्धि परीक्षा के लिए 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएगे। और परीक्षा का समय ने इस में बताया गया है की, परीक्षा कुल 2 घंटे घंटे की होगी। भर्ती के लिए महिलाओं की उंचाई सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए। वहीं एसटी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेमी होनी चाहिए। और पुरुषों के लिए ऊंचाई सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग वाले उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए। वहीं एसटी वर्ग वाले उम्मीदवारों की ऊंचाई 160 सेमी होनी चाहिए। तो आप सभी जल्द से आवेदन कर अपनी तैयारी पूरी रखें।