उत्तरप्रदेश: भीषण सड़क हादसे में तिलक समारोह से लौट रहे चार दोस्तों की मौत, सात गंभीर रूप से घायल

0

आज की खबर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से आ रही है। यहां के सिरसागंज के मक्खनपुर गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। चार दोस्त तिलक समारोह में शामिल होकर मैनपुरी से वापस लौट रहे थे।तभी उनकी कार थ्रेशर लगे ट्रैक्टर से टकरा गई।

कार में सवार चार लोग और थ्रेशर में सवार तीन लोग घायल हुए है।इन सभी लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।इलाज के दौरान इटावा के तीन दोस्तों और एक मैनपुरी के रहने वाले थ्रेशर सवार की मृत्यु हो गई।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सराय दयानद थाना सिविल लाइन जनपद इटावा का रहने वाला 18 वर्षीय धीरज पुत्र राम प्रकाश अपने पड़ोसी बाकी लाल के दमाद की बहन के तिलक में शामिल होने जनपद मैनपुरी कार से गया था।उसके साथ नीरज (17) पुत्र धर्मजीत ,अंकित (20) पुत्र बृजेश और तेजपाल (22) वर्ष पुत्र दिलासाराम मजूद थे जो उसी महौल्ले के थे।

रात को करीब 12 बजे वे लोग कार से ही वापस लौट रहे थे।अचानक करहल सिरसागंज रोड के मक्खनपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर थ्रेशर मशीन लगाकर जा रही थी कि कार पीछे से ट्रैक्टर में घुस गई। 

इस हादसे में कार में मौजूद चारों दोस्तों की मृत्यु हो गई वहीं ट्रैक्टर के थ्रेशर मशीन पर मौजूद तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए है।इलाज के दौरान थ्रेसर में मौजूद मोहल्ला तपान गरिया थाना करहल ज़िला मैनपुरी के रहनेवाले शिवराम सिंह (60) रामगोपाल,कार में मौजूद धीरज,तेजपाल और अंकित की मृत्यु हो गई है।

कार चालक नीरज भीर रूप से घायल है जिन्हे ग्वालियर के निजी अस्पताल ले जाया गया हैं।वहीं थ्रेशर सवार अन्य घायल युवक जगदीश (45) निवासी करहल मैनपुरी और दिनेश (55) पुत्र नाथूराम निवासी मैनपुरी,का सैफई में ही इलाज किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here