गाजियाबाद के गोशाला फाटक के पास से चोरी की खबर सामने आ रही है। यहां दिन दहाड़े दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर एक दंपत्ति से चैन लूट ली। दरअसल रविवार सुबह 11:30 बजे मोहित अपनी पत्नी मोनिका के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। मोहित डीएम कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करते हैं। वह गोपुरी गोशाला फाटक के निवासी है।
बताया जा रहा है कि होली चाइल्ड चौराहे पर रविवार सुबह 11:30 बजे उन्होंने अपनी चप्पल ठीक कराने के लिए बाइक रोकी। तभी दो बदमाशों ने बाइक पर आकर मोहित के गले से डेढ़ तोले की सोने की चैन लूट ली। जब मोहित और उसकी पत्नी ने विरोध किया तो बदमशों ने उन्हें बंदूक दिखा दी। हालांकि इसके बावजूद मोहित की पत्नी डरी नहीं और उन्होंने चप्पल से बदमाशों पर हमला किया। उन्होंने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।
हैरानी की बात तो यह है कि यह घटना दिन दहाड़े सबके सामने हुई। इसके बावजूद किसी भी शख्स ने चोरों को पकड़ने की कोशिश तक नहीं की। यदि लोग मदद के लिए आगे आते तो आज बदमाश पकड़े जाते। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एसएचओ सिहानीगेट कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि दंपत्ति ने अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है। जैसे ही मुकदमा दर्ज होगा पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
READ ALSO: असम पुलिस के 6 जवानों की मौत पर मिजोरम पुलिस मना रही है जश्न, देखिए वीडियो…