नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश पुलिस के सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है।यह प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो रही है। इच्छुक अभियार्थी इसके लिए अप्लाई कर सकते है। यह प्रक्रिया 1अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी।इस पद पर 9534 वैकेंसी है।
अभियार्थी को इसके लिए फल लिखित परीक्षा देनी होगी,इसके बाद उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी।जो अभियार्थी दोनो में सफल हो जाएंगे उन्हे लिखित परीक्षा में मिले अंको के मुताबिक ही चुना जाएगा। अगर किन्ही दो अभियार्थी के एक समान अंक आए हो तो उनके चयन के लिए यूपीपीआरपीबी ने तीन नियम बनाए है।वे नियम इस प्रकार है –
• दोनो अभियार्थी के पास लगभग प्रादेशिक सेना में कम से कम २ साल तक नौकरी की होनी चाहिए साथ ही DOEACC/NIELIT सोसायटी से कंप्यूटर में ओ लेवल सर्टिफिकेट होना चाहिए। एनसीसी का बी सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है।जिस भी अभियार्थी के पास इन सभी योग्यता में से अधिक योग्यता पाई जाएगी ।इस अभियार्थी का चयन हो जायेगा।
• लेकिन अगर दोनो के पास यह सभी योग्यता मौजूद हो तो उनकी आयु की ओर ध्यान दिया जाएगा।जिसकी आयु ज्यादा होगी उसे ही चुना जाएगा।
• लेकिन अगर किसी केस में आयु भी एक हुई तो अभियार्थी के नाम के पहले अक्षर से उसका चयन होगा। अभियार्थी के 10वीं कक्षा के सर्टिफिकेट में जो भी नाम होगा उसके पहले अक्षर के हिसाब से उसका चयन किया जाएगा।