लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में एक बुजुर्ग अभिभावक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल यहां स्कूल की फीस को लेकर स्कूल प्रबंधक और बुजुर्ग अभिभावक के बीच बहस हुई। इस दौरान स्कूल प्रबंधक ने बुजुर्ग की पिटाई कर डाली और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।
इलाके के प्रभारी निरीक्षक विजयेंद्र सिंह ने बताया कि हरिपाल पाल नाम के बुजुर्ग व्यक्ति ने मां श्री विंध्यवासिनी स्कूल के प्रबंधक ज्ञान चन्द्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित बुजुर्ग बरौना चौधरीखेड़ा का निवासी है। गुरुवार को बुजुर्ग अपने दोनों पोतियों की फीस जमा कराने स्कूल गए हुए थे। आरोपी प्रबंधक ने बुजुर्ग को साल भर की फीस जमा करने को कहा।
बुजुर्ग ने जब कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वह पूरी फीस जमा नहीं करा सकता। तो आरोपी प्रबंधक भड़क उठा। उसने बुजुर्ग की गलियां देते हुए पिटाई करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने लाइसेंसी बंदूक तानकर बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी देते हुए धक्के मारकर स्कूल से बाहर निकाला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
READ ALSO: रांची: 15वी मंजिल से छलांग लगाकर युवती ने दी जान, CCTV में कैद हुई तस्वीर…