सेना के सात जवानों को मिली जेल की सजा, जानिए कारण

0
Seven army soldiers got jail sentence, know the reason
Seven army soldiers got jail sentence, know the reason (Image Credit: Social Media)

 भारतीय सेना में दवाइयों का बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है बता दे कि इसमें कुल 7 जवानों को जेल हिरासत के लिए भेज दिया गया है भारतीय सेना के कोर्ट मार्शल ने 7 जवानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं जिन्होंने नागरिक बाजार में अवैध रूप से दवाइयां बेची हैं बता दें कि यह दवाइयां सैन्य संबंधित है।

वहीं सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इस मामले में कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था जिनमें से तीन अन्य लोग को नागरिक कोर्ट में बाइज्जत बरी कर दिया गया था जबकि 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है बता दें कि इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने अवैध रूप से सैन्य दवाइयां बेची इनका दुरुपयोग किया और बदले में पैसे भी लिए।

बता दें कि हिरासत में लिए गए जवानों को 2 से 6 साल के बीच जेल की सजा होगी साथ ही उन्हें सेना से भी निलंबित कर दिया गया है यह घोटाला दिल्ली में हुआ था किंतु जवानों का कोर्ट मार्शल मेरठ छावनी में हुआ।

आरोपी जवानों के वकील आनंद कुमार ने बताया कि कि अभी सेना इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है क्योंकि अभियोजन पक्ष के सहमत होने के बाद भी सेना की अदालत r&r दवा अस्पताल के बहीं खाते नहीं ले पाई साथ ही गवाहों को भी नहीं बुलाया गया इस साथ ही बता दें कि कोर्ट ने जवानों पर लगे हुए कुछ आरोपों को निरस्त कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here