दुखद: Truck और Train की हुई जोरदार टक्कर, हादसे में एक मासूम समेत कुल 5 लोगों की मौत….

0
Shahjahanpur UP truck and train collusion 5 killed

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन ने दो वाहनों को टक्कर मारी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी। दोनों वाहनों से टकराने के बाद ट्रेन भी पटरी ने उतर गयी। एक महिला बाइक सवार और उसके बच्चे की भी इस एक्सीडेंट में मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुओ से घायल हुआ था, लेकिन अस्पताल में उसने भी दम तोड़ दिया।

यह चंडीगढ़-लखनऊ स्पेशल ट्रैन थी। ट्रैन की टक्कर एक मिनी ट्रक और एक अन्य वाहन से टक्कर हो गयी। दोनों वाहनों में फल रखे हुए थे। हादसे में एक महिला और उसके बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। एक स्थानीय व्यक्ति की भी मौत हई जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

दरअसल ट्रैन आने ही वाली थी। इस बीच गेटमेन ने लोगों को पटरी से हटने के लिये बोला। क्योंकि वह क्रासिंग को बंद करने वाला था। लेकिन दो वाहन ट्रैक में अभी भी मौजूद थे। इतने में ट्रेन की टक्कर दोनों वाहनों के साथ हो गयी। घटना में कुल 5 लोगों की मौत हो गयी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये मुवावजा देने की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here