बिना नंबर प्लेट की बुलेट से दफ्तर आना दारोगा को पड़ा भारी, SSP ने कटवाया दारोगा का चालान…

0
SSP deducted challan of traffic police inspector who came office without mumber plate

उत्तरप्रदेश के आगरा जिले में एसएसपी ने एक ट्रैफिक दारोगा का चालान काट दिया। एसएसपी ने दारोगा की बिना नंबर प्लेट की गाड़ी देख ली जिसके बाद उन्होंने ट्रैफिक दारोगा को काफी फटकार लगाई। फिर एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिस से दारोगा का चालान भी कटवाया। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। दरअसल दोपहर 12:30 बजे जब दारोगा अपनी बिना नंबर की प्लेट पार्किंग में खड़ी कर रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे एसएसपी मुनिराज की नजर दारोगा पर पड़ गई।

बता दें, दारोगा दीपक चौधरी अपनी बिना नंबर प्लेट की बाइक लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। वह पार्किंग में अपनी बाइक खड़ी कर रहे थे। तभी एसएसपी मुनिराज ने दारोगा की बिना नंबर प्लेट की गाड़ी देख ली। उन्हें दारोगा पर बहुत गुस्सा आया। एसएसपी ने अपनी गाड़ी दारोगा के पास खड़ी कर उन्हें काफी फटकार लगाई। नियम का पालन ना करने पर एसएसपी ने चौराहे से एक ट्रैफिक पुलिस को बुलाया और दारोगा का चालान भी कटवाया।

एसएसपी मुनिराज आगरा पुलिस की छवि सुधारने में लगे हुए हैं। बीते 15 दिनों में उन्होंने कई पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया है। उनका कहना है कि नियमों का पालन ना करने पर कार्यवाही की जाएगी। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि यदि पुलिसकर्मी ही नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आम जनता से वे नियमों का पालन कैसे करवा सकते हैं।

READ ALSO: मनचले से परेशान होकर 19 वर्षीय छात्रा ने पिया तेजाब, हुई मौत…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here