लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी खुर्दही बाजार में पुलिस ने एक युवक के साथ मारपीट की और फिर उसे पैरों से दबाकर जमीन में दबाए रखा। युवक की गलती इतनी थी कि उसने हेलमेट और मास्क नहीं पहन रखा था। डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार ने युवक के साथ बदसलूकी करने के मामले में सब इंस्पेक्टर संजय शुक्ला, सिपाही राजेश कुमार और दिनेश को निलंबित कर दिया है।
दरअसल SI संजय शुक्ला अपनी टीम के साथ सेवई इलाके में वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इस बीच बिना हेलमेट और बिना मास्क के एक बाइक सवार वहां से निकला। पुलिस ने उसे रुकने को कहा लेकिन वह बाइक की स्पीड बढ़ाकर भागने लगा। हालांकि कुछ दूरी पर जाकर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उहोंने युवक के साथ मारपीट की है। पीड़ित युवक का नाम वंश प्रताप सिंह है। पुलिस ने उसे रोकने के बाद पैरों के बीच दबा लिया।
भीड़ ने जब इस बात का विरोध किया तो पुलिसकर्मी कहने लगे कि युवक उन्हें गाली देकर भाग रहा था। इतने में पैर पर दबे वंश ने कहा कि किसी ने भी मुझे पुलिसकर्मी को गाली देते हुए नहीं सुना। कुछ लोगों ने पुलिस की अभद्रता का यह वीडियो बनाकर सोशल वीडियो पर वायरल कर दी।
खाकी का यही रूप उसकी अवेहलना करवाता है और लोग पुलिस को भलाबुरा कहते हैं। लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बदल रही खाकी की छवि। छात्र को पीटने के साथ ही पैरों से रौंदते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी का मामला। @lkopolice @Uppolice @aditytiwarilive @brajeshlive pic.twitter.com/gZ1t8kJ1CB
— Himanshu Tripathi / हिमांशु त्रिपाठी (@himansulive) June 21, 2021
वीडियो वायरल होते ही सांसद कौशल किशोर ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। डीसीपी रवि कुमार ने भी पुलिसकर्मियों की गलती मिलने पर उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबित हुए तीनों पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर संजय शुक्ला, सिपाही राजेश कुमार और दिनेश शामिल है।