
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक 12 वर्षीय लड़की के खून से लथपथ हुई हालात में वीडियो वायरल है बता दें कि कन्नौज के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने कहा कि उन्होंने कानपुर में लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं दुष्कर्म करने के तहत मामला दर्ज किया है। “पुलिस जांच कर रही है और लड़की की हालत के लिए जिम्मेदार आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।” लड़की के परिवार ने कहा कि वह रविवार को एक गुल्लक खरीदने के लिए निकली थी कुछ घंटों बाद लोक निर्माण विभाग के एक गेस्ट हाउस में मिली थी। उसके सिर और हाथ में चोटें आई हैं।
निवासियों ने कहा कि राहगीर घटनास्थल पर एकत्र हो गए और पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए लड़की का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है ।
Kannauj : दिवाली पर गुल्लक लेने निकली बच्ची खून से लथपथ मिली… pic.twitter.com/CkYrNoPV84
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) October 25, 2022
Kannauj : दिवाली पर गुल्लक लेने निकली बच्ची खून से लथपथ मिली… pic.twitter.com/p9J48OFZxT
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) October 25, 2022