
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के अवधेश राणा ने सभी का दिल जीत लिया है। जब शादी में लड़की वालों की तरफ से उसका टीका 31 लाख से किया जा रहा था तो उसने उसे ठुकराकर महज एक रूपए स्वीकार किया. ये देखकर हरकोई हैरान रहा गया. लड़की पक्ष ने मनाने की कोशिश भी की, लेकिन आदेश नहीं माना. जिसके बाद मंडप तालियों की गड़गडाहट से गूँज उठा।
अवधेश राणा ने कहा हम दहेज प्रथा के खिलाफ हैं। दहेज लेना गलत ह। लोग कर्ज लेकर बेटियों की शादी करते हैं, अपनी जीवनभर की कमाई लगा देते हैं. ऐसी प्रथा खत्म होनी ही चाहिए। हमारा रिश्ता सिर्फ 1 रुपये का था। फिर 31 लाख लेने का सवाल ही नहीं।








