उत्तरप्रदेश के अंबेडकर नगर के पराउगंज चौकी में तैनात एक सिपाही पर छेड़छाड़ का आरोप लगा। सिपाही पर आरोप लगा कि उसने गांव के ही एक युवती के साथ अश्लील हरकत की। दरअसल शनिवार देर शाम चौकी के बाहर सैकड़ों लोगों ने घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद रास्ता बंद हो गया।
गांव की एक युवती ने बताया कि पिछले 10 दिनों से एक सिपाही लगातार उसके साथ छेड़खानी कर रहा है। वह युवती से मोबाइल नंबर भी मांग रहा है। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि सिपाही उसे मोटरसाइकिल में पीछे बैठाकर घुमाने की बात भी करता। जब युवती इसका विरोध करती तो सिपाही उसे गाली देने लगता।
परेशान होकर युवती ने अपने चाचा से सिपाही की शिकायत की। यह सुन परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया। देखते ही देखते चौराहे में जाम लग गया। मामले पर तत्काल एक्शन लेते हुए सीओ शुभम तोड़े ने ग्रामीणों को बताया कि सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। सीओ द्वारा काफी आश्वाशन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।
READ ALSO: देहरादून में एक और फर्जी आर्मी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार, इसके काम करने के तरीके से हर कोई हैरान