यूपी में आज से शुरू हो रहा है Mission Shakti का तीसरा चरण, CM योगी महिलाओं को यूं करेंगे सम्मानित…

0
The third phase of Mission Shakti is starting from today in Uttar Pradesh

लखनऊ: नारी सशक्तिकरण को आगे बढ़ाते हुए शनिवार, 21 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश में बेटियों को रोजगार का एक बड़ा हिस्सा बनाने के लिए मिशन शक्ति का थर्ड फेज़ का आगाज़ होगा, जिसमे कुछ नया और बहुत सराहनीय देखने को मिलेगा। जी हां आज शाम के समय सीएम योगी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम के अलावा यूनियन फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण और उत्तर प्रदेश राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल भी होंगी।

यह कार्यक्रम निराश्रित महिला पेंशन योजना के लिए चलेगा जिसके तहत सीधे तौर पर 29.68 लाख महिलाओं के अकाउंट में करीब 451 करोड़ रुपये डाले जाएंगे। यानि इस योजना के अंदर करीब1.73 लाख और लोगों शामिल होंगे। इसके अलावा सीएम कन्या सुमंगला योजना के तहत आज कुल 1.55 लाख लड़कियों के अकाउंट में भी 30.12 करोड़ रुपये भेजे जाने है साथ ही क्षेत्र की करीब 75 वीरांगनाओं को सम्‍मानित किया जाना है। साथ ही मिशन शक्ति कक्ष की शुरुआत करीब 59 हजार ग्राम पंचायत भवनों में होगी।

वहीं आज महिला बीट पुलिस अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे और 84.79 करोड़ की लागत से कुल 1286 थानों में पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाना है।कुछ महिला पुलिसर्मी ऐसी भी है, जो अपने बच्चों को किसी और के भरोसे छोड़ कर अपनी ड्यूटी करने आती हैं,उनके लिए भी सरकार ने अब पुलिस लाइन में बालवाड़ी क्रेच बनाने का फैसला लिया है,जो जल्द ही बनाए जाएंगे।

READ ALSO: ये कैसी मर्दानगी, महिला TikTok स्टार के कपड़े फाड़कर हवा में उछाल रहे 300 से 400 पाकिस्तानी मर्द, देखे वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here