आरटीई के तहत शिक्षा विभाग द्वारा गरीब परिवारों के बच्चों के दाखिले न करने पर जिले के 54 स्कूलों को नोटिस जारी किए गए।जिसके बाद करीब 20 स्कूलों ने उन बच्चों को प्रवेश दे दिया है,लेकिन अब भी 34 स्कूलों द्वारा बच्चो को प्रवेश नहीं दिया गया है। जबकि यह सरकार की गाइडलाइन है और इसमें काफी नामचीन स्कूल भी शामिल हैं।
अब प्रशासन इस मामले में सख्ती दिखा कार्रवाई कर इनकी मान्यता रद्द कर सकती है।कार्रवाई की वजह यह है कि स्कूलों ने राइट टू एज्यूकेशन के तहत छात्रों को प्रवेश नहीं दिया है।जबकि सरकार द्वारा इन्हे दो बार नोटिस भेजा गया है। फिर भी 34 स्कूलों ने उन नोटिस को अनदेखा कर दिया है।
खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक कर सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह द्वारा उन 34 स्कूलों की सूची तैयार की जा चुकी है।अब डीएम की ओर से जिला स्तर पर प्रक्रिया को पूर्ण कर स्कूलों की मान्यता रद्द करने के लिए शासन को जल्द ही फाइल भेजी जा सकती है।
ये हैं 34 स्कूलों की लिस्ट
सफायर इंटरनेशनल स्कूल क्रॉसिंग रिपब्लिक,सिल्वर शाइन पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर,एसएसके सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रताप विहार, गाजियाबाद पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल दुहाई,सीपी आर्या पब्लिक स्कूल स्वर्ण जयंतीपुरम गाजियाबाद,इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल क्रॉसिंग रिपब्लिक,जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल राजनगर एक्सटेंशन,एलन हाउस पब्लिक स्कूल वसुंधरा,
रोजबेल पब्लिक स्कूल विजयनगर, डीएलएफ पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर,एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वसुंधरा सेक्टर-1 व सेक्टर-6, देहरादून पब्लिक स्कूल गोविंदपुरम, दशमेश पब्लिक स्कूल शालीमार गार्डन, चिल्ड्रन एकेडमी प्रताप विहार,परमहंस पब्लिक स्कूल संजय नगर,दयाल पब्लिक स्कूल विजयनगर,ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल शालीमार गार्डन, देहरादून पब्लिक स्कूल संजय नगर,
सीएसएचपी पब्लिक स्कूल विजयनगर, परिवर्तन स्कूल राजनगर, जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल विजयनगर, होली एंजेल्स स्कूल शालीमार गार्डन,बीआर पब्लिक जूनियर स्कूल विजयनगर, दिल्ली मारथोमा पब्लिक स्कूल कर्पूरीपुरम, शंभू दयाल ग्लोबल स्कूल, लीलावती पब्लिक स्कूल प्रताप विहार, खेतान पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर, गुरुकुल द स्कूल एनएच-9, गुरुकुल द स्कूल क्रॉसिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद पब्लिक स्कूल नेहरू नगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ रोड।