उत्तरप्रदेश: हरिद्वार से 121 किलो गंगा जल लेकर भोले बाबा का ये भक्त, रोज 8 KM का सफर करते है तय

0
This devotee of Bhole Baba, carrying 121 kg of Ganga water from Haridwar, travels 8 KM daily.
फोटो साभार: Aaj Tak

कांवड़ यात्रा में आप हर बार किसी न किसी भक्त के बारे में सुनते ही होंगे ।बता दे की कावड़ यात्रा में हर साल पैदल यात्रा होती है जिसमें लोग हरिद्वार आकर गंगाजल लेकर शिवरात्रि पर शिव जी का जलाभिषेक करते हैं।बता दें कि लाखों करोड़ों भक्त इस बार के कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले हैं ।

एक भक्त हैं जिनका नाम शोभित त्यागी है बताया जा रहा है कि शोभित त्यागी द्वारा 121 किलो के गंगाजल का कावड़ लेकर अपने दोस्तों के साथ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर तक पहुंच गए हैं बता दें कि शोभित त्यागी द्वारा 27 जून को हरिद्वार से से गगंगाजल लेकर अपनी यात्रा की शुरुआत की थी।

उन्होने हर की पौड़ी से 121 किलो जल bba tha जिसे लेकर वो हर रोज 7 से 8 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हैं।बता दें कि उनके साथ 4 और दोस्त हैं जो उनकी मदद कर रहे हैं बताया जा रहा है

 वे पिछले 2 सालों से रुकी कांवड यात्रा को लेकर काफी नाराज थे इसीलिए इस बार उन्होने अपने आराध्य भोलेनाथ के कांवड यात्रा में शामिल होने का फैसला किया था।कथा और कहानियों के अनुसार कहा जाता है कि इस यात्रा को करने वालों पर भोलेनाथ की कृपा होती है और साथ में वे अपने भक्तों की हर मनोकामना भी पूरी करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here