दुखद: यहां दर्दनाक हादसे में तीन जवानों की मौत, फरार किशोरी को पकड़ने जा रही थी टीम…

0
Three jawans killed in accident on Yamuna Expressway

एक बार फिर यमुना एक्सप्रेस वे पर एक भयानक हादसा हुआ है। यह हादसा एक बोलेरो गाड़ी के डिवाइडर से टक्कर के कारण हुआ। दुर्घटना में बोलेरो गाड़ी में बैठे तीन पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौत हो गई ।जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बुलेरो सवार यह पुलिसकर्मी मध्य प्रदेश पुलिस के जवान थे। व यह टीम एक युवक द्वारा फरार किशोरी की तलाश में हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रही थी ।

सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की थाना मुंडेरा क्षेत्र मे एक युवक पिंटू ने गाव की एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जब बुड़ेरा पुलिस को पता चला कि वह उसे हरियाणा के बहादुरगढ़ ले गया है तो बुडेरा पुलिस जिसमें हेड कोंस्टेबल भवानी प्रसाद ,कॉन्स्टेबल रतीराम ,कमलेंद्र यादव,महिला कॉन्स्टेबल हीरा देवी व आरोपी युवक की बहन प्रीति उसका पति धर्मेंद्र व सुरक्षा समिति के सदस्य रवि ये सभी बोलेरो से बहादुरगढ़ की ओर रवाना हो गए ।

बुलेरो को जगदीश नाम का एक व्यक्ति चला रहा था ।लेकिन यमुना एक्सप्रेस वे पर सुबह के समय बोलेरो की डिवाइडर से भयानक टक्कर हो गई और इस दुर्घटना में हेड कांस्टेबल भवानी प्रसाद मिश्र, महिला कॉन्स्टेबल हीरा देवी, चालक जगदीश ,सुरक्षा समिति के सदस्य रवि व सिपाही कमलेंद्र की मौत हो गई। कांस्टेबल रतिराम ,महिला प्रीति व उसके पति धर्मेंद्र की हालत गंभीर है व उनका इलाज औरंगाबाद स्थित अग्रवाल लाइफ लाइन में चल रहा है।

ALSO READ THIS:दुखद खबर: ड्यूटी पर तैनात गढ़वाल राइफल के सूबेदार आनंद सिंह की हार्ट अटैक से मौत…

ALSO READ THIS:फर्जी सेना के जवान ने किसान को लगाया 3.50 लाख का चूना, ठगने का तरीका जान सब हैरान…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here