30 फुट गहरी खाई में जा गिरा एक ट्रक, 13 लोगों की हुई मौत जबकि 40 घायल…

0
Truck falls into 30 feet deep gorge in etavah 13 dies

उत्तरप्रदेश के इटावा जिले में एक ट्रक 30 फुट गहरी खाई में गिर गया। ट्रक में उस समय लगभग 50 से ज्यादा लोग सवार थे। ट्रक के खाई में गिरने से 40 लोग घायल हो गए। घटना में 13 लोगों की मौत हुई। 10 लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि 3 की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

एएसपी प्रशांत कुमार ने कहा कि यह घटना बरहपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के पास हुई। दरअसल ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया था। सभी घायलों को इटावा के जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

बता दें, यह ट्रक हादसा उदी चकरनगर रोड पर शनिवार शाम करीब 4 बजे हुआ। ट्रक आगरा से इटावा से लखना जा रहा था। लखना में उन्हें कालिका देवी मंदिर जाना था। लेकिन इस बीच ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण ट्रक 30 फुट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 13 लोगों की मृत्यु हो गयी। 40 लोग घायल भी हुए हैं। सभी घायलों का इलाज इटावा के जिला अस्पताल में जारी है।

बड़ी खबर: 14 साल के नाबालिक आतंकी को सेना ने मार गिराया, वहीं 2 और आतंकी ढेर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here