गढ़वाल राइफल्स के दो जवान 28 मई से लापता नदी में बहने की आशंका

0
Two soldiers of Garhwal Rifles missing since May 28
Image: Two soldiers of Garhwal Rifles missing since May 28 (Source: Social Media)

आज की खबर सातवीं गढ़वाल राइफल्स के एक जवान से जुड़ी आ रही है।इस समय अरुणाचल में चीन सीमा से लगी ठाकला पोस्ट पर तैनात जवान प्रकाश सिंह राणा के 14 दिन से लापता होने की खबर सामने आ रही है।इस बात की सूचना बीती 29 मई को बटालियन के सुबेदार मेजर द्वारा उनकी पत्नी को फोन कर दी गई।

उसके बाद 9 तारीख को आया दूसरी बार फोन आया, जिसमें बताया गया कि लांस नायक हरेंद्र नेगी और नायक प्रकाश राणा के नदी में बहने की आशंका है जानकारी के मुताबिक़ लापता जवान प्रकाश सिंह राणा मूलरूप से रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ का रहने वाला है।

इस समय उनका परिवार सैनिक कालोनी अंबीवाला में रहता है। सूचना मिलने के बाद से जवान का परिवार बहुत चिंतित है।इस समय जवान प्रकाश सिंह राणा की तैनाती अरुणाचल में चीन सीमा से लगी ठाकला पोस्ट पर थी।

उनके लापता होने की सूचना बटालियन के सुबेदार मेजर ने दी।साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें ढूंढने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।वहीं जवान को लापता हुए 14 दिन हो चुके है।इसके बाद से उनके परिजनो की चिंता बढ़ती ही चली जा रही है।

जवान के परिवार में उनकी पत्नी ममता राणा के साथ उनकी 7 वर्षीय बेटी अनामिका और 10 वर्षीय बेटा अनुज है।परिवार वालों की हिम्मत बांधने रिश्तेदार ,स्थानीय जनप्रतिनिधि वहां पहुंच रहे है।साथ ही स्थानीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने भी अंबीवाला पहुंचकर परिवार वालों को धैर्य और हिम्मत रखने की सलाह दी।

वही जिसे ही रुद्रप्रयाग के रहने वाले हरेंद्र सिंह नेगी के लापता होने की खबर उनके परिवार को दी तब से उनकी पत्नी पूनम का भी बुरा हाल है। हरेंद्र सिंह नेगी की तीन साल पहले ही शादी हुई थी। उनका एक 3 साल का बच्चा भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here