
खबर यमुना एक्सप्रेसवे से आ रही है।यहां एक स्विफ्ट कार ने तेज रफ्तार में आकर तीन लोगों को कुचल डाला।तीन लोगों में एक महिला और दो बच्चियां थी।घटना स्पोर्ट्स सिटी के पास का है।वहीं कार चालक ने भी तीनों को अस्पताल छोड़ा और वह वहां से भाग निकला।दो घायलों की तो मृत्यु हो चुकी है लेकिन एक का इलाज किया जा रहा है।
महिला का नाम जाहिदा है जो कलोदा गांव की निवासी है।वह बुधवार को जेवर कस्बे में किसी शादी समारोह में गई थी।वहां से लौटते समय उसके साथ धेवती फरीन (छह वर्ष),भतीजी साहिबा (15 वर्ष ) और अन्य परिजन भी मौजूद थे।वे लोग सलारपुर अंडरपास पर उतर कर सड़क पार करने जा ही रहे थे कि तेजी से जेवर की ओर से एक स्विफ्ट कार पीछे से आ कर साहिबा,जाहिदा और फरीन को टक्कर मार दी।
इस हादसे में तीनों लोगों को बहुत गंभीर चोटें आई।जल्दी ही तीनों घायलों को लोगों द्वारा ग्रेनो के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया।लेकिन इलाज के दौरान ही जाहिदा और फरीन की मृत्यु हो गई।और साहिबा की स्थिति में सुधार है।
बताया जा रहा है कि घायल जाहिदा और फरीन को अस्पताल कार चालक ही कार में बैठाकर ले गया और उसने दोनो लोगों को एंबुलेंस के चालक के नाम से अस्पताल में भर्ती कराया।यह करने के बाद वह वहां से चला गया।