बता दें की यूपी से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ आतंकियों की साजिश नाकाम रही, बात दें की साल 2013 27 अक्टूबर को पटना का गांधी मैदान, में आतंकियों ने रैली के मुख्य अतिथि नरेंद्र मोदी को मानव बम से उड़ाने की साजिश रची थी, लेकिन उनकी ये साजिश नाकाम रही। बताया जा रहा है कि मौके पटना जंक्शन टॉयलेट में एक आतंकी अपने शरीर पर बम बांध रहा था की तभी बैटरी मे कुछ गड़बड़ी होने के कारण बम वहीं फट गया, जिसके बाद आतंकी इम्तियाज NIA के हाथ लग गया और आतंकियों कि साजिस का बड़ा खुलासा हो गया।
इम्तियाज की मंशा रैली के दौरान नरेंद्र मोदी के कार के सामने आकर खुद को ब्लास्ट करने की थी। लेकिन ये साजिश उनकी नाकाम हो गई। उसके बाद गिरफ्त में आए इम्तियाज की शिनाख्त पर, रांची से विस्फोटकों के साथ दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया। आरोपियों के पास से प्रेशर कुकर बम, जिहादी साहित्य और सीडी, डेटोनेटर बरामद किये गये थे। इस से ये पता लगाया जा रहा है कि पाकिस्तानी संगठन बड़ी साजिश कर रहा है। साजिश के खुलासे के बाद उत्तर प्रदेश के कैराना से लश्कर-ए-तैयबा के दो अन्य आतंकियों को दबोचा गया है। यूपी लखनऊ में अलकायदा के पांच आतंकियों के पकड़े गए। ALSO READ THIS:यहां पैराशूट नही खुलने पर 15 हजार फीट की ऊंचाई से गिरा सेना का जवान,उसके बाद जो हुआ वो अविश्वशनीय था..
वहीं पाकिस्तान आतंकी संगठन, भारत में बड़ी आतंकवादी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। बता दें की यह भी आशंका थी कि बिहार के बांका जिला स्थित एक मदरसा, जहां संभवत कोई गहरी साजिश रची जा रही थी। वहीँ बताया जा रहा है की इसके अलावा आतंकियों के सिकंदराबाद एक्सप्रेस को बर्निंग ट्रेन बनाने की नापाक कोशिश भी फेल हो गई। साल 2006 में भी वाराणसी रेलवे कैंट और संकट मोचन मंदिर में प्रेशर कुकर में बम रखकर ब्लास्ट किए थे। इस ब्लास्ट में कुल 11 लोगों की मौत हो गई थी। मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस और STF ने वालीउल्लाह नामक एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। फिर पता चला था कि वो जो ब्लास्ट तैयार किए गए हैं वो पटना के फुलवारी शरीफ में तैयार किया गया था।
UP ATS ने बताया कि यूपी में अलकायदा काफी मजबूत हो गई है। यहाँ हजारों की संख्या में स्लीपर माड्यूल्स तैयार किए गए हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके से पकड़े गए आतंकवादी मुंबई में 15 साल पहले लोकल ट्रेन में हुए 7/11 सिलसिलेवार बम धमाकों जैसी आतंकी घटना को यूपी में अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। ये दोनों आतंकी 15 अगस्त व बकरीद से पहले राज्य और लखनऊ मे बड़ी साजिश रच रहे थे। ALSO READ THIS:डूबते हुए बच्चे को बचाने के चक्कर में कुएं में गिरे लगभग 25 लोग, अब तक 4 की मौत, बचाव कार्य जारी….