नई दिल्ली-बहुत से युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। जी हां,उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुछ पदों पर भर्ती जारी किए है।इसमें पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक),उपनिरीक्षक (गोपनीय) और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पद खाली है।इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा जिसकी तारीख 15 दिन आगे बढ़ा दी गई है।यह तारीख इसीलिए आगे बढ़ाई गई है क्योंकि अभियार्थियो को प्रमाण पत्र बनवाने में कोरोना के कारण परेशानी हो रही थी।पहले तारीख 15 मई 2021 थी ,लेकिन अब तारीख बढ़कर 1 जून 2021हो गई है।
ऑनलाइन आवेदन की तिथि अब 1 जून 2021 से 30 जून 2021 तक है।ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट uppbpb.gov.in के मध्यम से किया जा सकता है।इस भर्ती के लिए 1329 पद खाली है।वेबसाइट में जारी नोटिफिकेशन में सारी जानकारी दी गई है।अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वे नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करे वरना कमी के कारण आवेदन पत्र रद्द भी हो सकता है।
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की उम्र ज्यादा से ज्यादा 28 वर्ष होनी चाहिए।इससे अधिक उम्र मान्य नहीं है।वर्गों के आधार पर भी उम्र के लिए छूट है।एससी व एसटी वर्ग के लिए पांच वर्ष की छूट और ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष की छूट है।
शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास पर निर्धारित की है।इसके साथ साथ टाइपिंग स्किल होना भी जरूरी है।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।
सैलरी
अलग अलग पदों के लिए अलग अलग सैलरी रखी गई है। पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ऑडिटर)-पे बैंड 5200-20200, ग्रेड पे 4200 लेवल-6,ग्रेड पे 2800 लेवल-5,पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर( क्लर्क)- पे बैंड 5200-20200,
पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय)- पे बैंड 9300-34800
ALSO READ:कोरोना से हुई मौत, लेकिन थोड़ी देर बाद जिंदा हो उठा शक्श, बताया मौत के बाद क्या हुआ…..