सिपाही का तबादला होने की बाद उसने अपने असली रूप दिखा ही दिए। आज की खबर आगरा से आ रही है। यहां कुछ ऐसा हि किस्सा देखने को मिला है। एक सिपाही का तबादला होने पर उसने अपने ही साथी पुलिसकर्मी को धमकी देना शुरू कर दिया।शुक्रवार को यह ऑडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरोपी सिपाही ने पुलिस कर्मी से कहा की वह अपनी पर आया तो वह आगरा में नहीं रह पाएगा। साथ ही उसने यह भी कहा की वह एक्सीडेंट करने में भी कम नहीं है। अब इस मामले में एडीजी ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए है।
यह धमकी एडीजी कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह को सिपाही प्रीतम सिंह ने व्हाट्सएप कॉल कर दी है। जिसके बाद उन्होंने इस बात की शिकायत एडीजी कार्यालय में की। बताया जा रहा है कि प्रीतम सिंह ताज सुरक्षा में तैनात था। कुछ समय पहले ही उसका तबादला फिरोजाबाद में हुआ और वहां से देवेंद्र सिंह की एडीजी कार्यालय में तैनात हुई।
प्रीतम और देवेंद्र की बातचीत की वायरल आडियो में प्रीतम देवेंद्र को कहते हुए सुना गया है कि उसका ट्रांसफर होने पर वह उसके टारंसफर को अच्छा बता रहा है। इसके बाद उसने कहा कि उसने देवेंद्र के सम्मान में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी। इसके बाद उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर वह अपनी पर आ गया तो वह एक दिन भी आगरा में नहीं रह पाएगा और वह एक्सीडेंट करने में भी कम नहीं हैं। साथ ही उसने सिपाही ने हेड कांस्टेबल को गाली दी। अब मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।