यूं तो अकसर चोरी की वारदातें सामने आती रहती है लेकिन इस बार एक अजीबोगरीब चोरी की वारदात यूपी के गोरखपुर के सहंजनवा क्षेत्र से आई है। बताया जा रहा है कि चोर गूगल मैप के जरिए मंदिरों को अपने निशाने पर लेते थे और वहां से कीमती सामान उठाकर फरार हो जाते थे।
बताया जा रहा है कि चोर पढ़े लिखे नही थे किंतु फिर भी सुविधा का दुरुप्रयोग करने मे माहिर थे इनके चोरी का तरीका काफी भिन्न था। बता दे कि ये चोर ऐसे मंदिरों को निशाने में लेते थे जिनसे गांव की दूरी ज्यादा हो ये इस बात की पड़ताल करने के लिए दिन में एक बार मंदिर की रेकी करते थे फिर रात को आकर चोरी कर कीमती सामान उठाकर ले जाते थे।
ऐसे ही एक रात यूपी के सहजनवा के पाली ब्लॉक में माड़र गांव के सामने एक जय मां चडवानी मन्दिर है जहां पर शनिवार रात को चोर मन्दिर से 8 घंटे काट चुराकर अपनी बाईकों पर भागते रहते हैं कि तभी इनपर गश्त लगा रहे हुए पुलिसकर्मियों की नजर पड़ती है जैसे ही पुलिस वाले इन्हे रोकने का प्रयास करते हैं ये भागने लगते हैं जिस से पुलिस कर्मियों को संदिग्ध व्यक्तियों पर संदेह होने लगता है
उसके बाद पुलिसकर्मी इनका पीछा करतें हैं और अंत में उन्हें पकड़ लेते हैं। चोरों की पहचान संतकबीरनगर के बृजेश धर्मवीर के नाम से हुई है साथ ही 2 नाबालिक भी इस अपराध में शामिल बताए जा रहें हैं।
सहजवना थाना प्रभारी अंशुल चतुर्वेदी ने बताया कि चोरों के पास से 40किलो का एक और 7–7 किलो के सात घंटे बरामद किए गए हैं साथ ही एक रिंच और लोहे का सब्बल भी मिला जिन सबकी कीमत 1 लाख रुपए तक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चोरी का समान नगर के ही एक सख्श को बेचा जाता था जिसको पकड़ने के लिए पुलिस ने अपनी टीम लगा दी है।