उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले से खबर आ रही है कि यहां एक कुश्ती के मैच के दौरान उत्तराखंड के एक पहलवान की गर्दन टूटने से मौत हो गई। घटना ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके के फरीदनगर की बताई जा रही है। दरअसल यहां एक दंगल प्रतियोगिता चल रही थी। जिसमें ऊधम सिंह नगर के महेश पहलवान का मुकाबला स्थानीय पहलवान साजिद अंसारी के साथ हुआ। इस मुकाबले को देखने के लिए दूर दूर से भीड़ इकट्ठा हो गई।
दंगल का यह मुकाबला शुरू होते ही दोनों पहलवान एक दूसरे के साथ भिड़ गए। और अपना अपना दाव चलने लगे। लेकिन तभी साजिद ने ऐसा दाव चला जिसके कारण महेश की गर्दन टूट गई और वह बेहोश हो गया। लेकिन लोगों को लगा कि महेश ने हार मान ली है और वह जानबूझ कर खड़ा नहीं हो रहा है। फिर कुछ देर बाद लोगों ने महेश को उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा। इस दौरान महेश की मौत हो गई। जिसे देख आसपास भगदड़ मच गई।
बता दें, यह घटना 2 सितम्बर की है। लेकिन इसकी वीडियो हाल ही में वायरल हुई। वीडियो वायरल होने के बाद ही लोगों को महेश की मौत का कारण पता चल पाया। वहीं स्थानीय पुलिस ने इस विवाद पर टिप्पणी देते हुए कहा कि उन्हें जानकारी भी नहीं थी कि प्रशासन की अनुमति लिए बिना इस दंगल का आयोजन किया गया।
READ ALSO: शराब पीकर आया पति, गला दबाकर कर दी पत्नी की हत्या, फिर शव को दो मंजिला मकान से फेंका नीचे….