सरकारी नौकरी में ट्रांसफर पोस्टिंग होनी आम बात है। इस दौरान कई बार किसी सरकारी कर्मचारी को विदाई देते समय ऐसी तस्वीरें सामने आती है जिसे देखकर जनता भावुक हो जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के वाराणसी से सामने आया है। यहां क्षेत्र के एक सब इंस्पेक्टर की विदाई के दौरान कई पुलिसकर्मी भावुक हो गए। लेकिन एक पुलिसकर्मी फूट फूटकर रोने लगा। सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी की यह भावुक विदाई वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है।
मामला वाराणसी के रामनगर थाने क्षेत्र का है। यहां सूजाबाद चौकी इंचार्ज आशीष मिश्रा का ट्रांसफर भेलपुर थाने के दुर्गाकुंड चौकी में हो गया। शनिवार को जब आशीष मिश्रा की विदाई के समय आया तो सभी पुलिसकर्मी भावुक हो गए। लेकिन थाने में तैनात दीवान रंजीत द्विवेदी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पाए। वे आशीष मिश्रा को गले लगाते हुए फूट फूटकर रोने लगे। किसी तरह दीवान रंजीत द्विवेदी ने अपनी भावनाओं पर काबू किया।
हमें अक्सर यूपी पुलिस का कड़ा और सख्त रूप देखने को मिलता है। लेकिन वाराणसी के रामनगर थाने इलाके की यह वीडियो आपको भी भावुक कर देगी। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस विभाग के कर्मचारियों के बीच आपसी प्रेम कितना अधिक है। सब इंस्पेक्टर की विदाई के दौरान सभी पुलिसकर्मी भावुक हो गए। सबने अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखा लेकिन दीवान रंजीत द्विवेदी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पाए और फूट फूटकर रोने लगे।
सीनियर का ट्रांसफर हुआ तो फूट फूट कर रोने लगा सिपाही.. देखिए वीडियो pic.twitter.com/JvW3LegtnV
— Dainik circle (@dainikcircle) July 21, 2021
READ ALSO: गलती से PAKISTAN पहुंच गया भारतीय शख्स, 3 महीने रहने के बाद ऐसे हुई वतन वापसी…