उत्तरप्रदेश के सहरानपुर जिले से शादी को लेकर एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है। यहां एक युवक अपनी प्रेमिका को जन्मदिन की बधाई देने उसके घर पहुंचा। ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने पर युवक की शादी उसकी प्रेमिका से करा दी गई। इस शादी का पूरा खर्चा ग्रामीणों ने मिलकर उठाया। दहेज दान सहित बारात की आवभगत तक सारा खर्च ग्रामीणों द्वारा ही उठाया गया।
घटना जिले के सूभरी ख्वाजा की है। यहां बेहट रोड के गोपालपुरा निवासी एक युवक अपनी प्रेमिका के जन्मदिन पर मिलने के लिए उसके गांव जा पहुंचा। दोनों प्रेमियों को गांव के लोगों ने एक साथ देख पकड़ लिया। फिर ग्रामीणों ने युवक से उसका नाम, पता पूछकर उसके परिजनों और पुलिस को मौके पर बुलाया।
युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर निर्णय लिया कि दोनों की शादी करवा दी जाए। हालांकि युवक के परिजनों ने आग्रह करते हुए कहा कि वे बारात लेकर दुबारा आयेंगे और तभी पूरी रस्मों के साथ दुल्हन को अपने साथ ले जाएंगे। परिजनों का यह आग्रह ग्रामीणों ने स्वीकार कर लिया। रविवार को युवक और उसके परिजन पूरे रीति रिवाजों के साथ बारात लेकर दुल्हन के गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने काफी धूमधाम से बारात का स्वागत किया। आखिरकार दोनों प्रेमियों की शादी संपन्न हुई।
READ ALSO: सेना के जवान ने पत्नी को दिया धोका, बिना बताए कर ली दूसरी शादी, खुलासा होने पर घर बना अखाड़ा…